आईपीएल: पंजाब टीम के कप्तान

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी हैं, जिसमे 2008 से लेकर 2022 तक कुल 15 सीजन हो चुके है, और अब आईपीएल का 16वॉ सीजन यानि आईपीएल 2023 चल रहा हैं। आईपीएल 2023 में भी आईपीएल 2022 की तरह कुल 10 टीमें खेल रही हैं। हर साल आईपीएल टीमों के कप्तान या तो वही रहते है, या फिर बदल दिए जाते है, साल 2023 के लिए भी कुछ आईपीएल टीमों के कप्तानों में बदलाव हुए, लेकिन कुछ टीमों के कप्तान वही है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की पंजाब के कप्तान कौन है

पंजाब के कप्तान कौन है

पंजाब किंग्स की टीम एक ऐसी टीम है, जो आईपीएल में काफी कमजोर और अनलकी साबित हुई है, ये टीम आज तक एक भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पायी है। आईपीएल 2021 तक टीम के कप्तान केएल राहुल थे। साल 2021 से टीम का नाम किंग्स एलेवेन पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स रखा गया था।

Punjab Ka Captain Kaun Hai 2023- आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स टीम कप्तान शिखर धवन हैं, इससे पहले 2022 में पंजाब की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल थे और आईपीएल 2021 में टीम के कप्तान केएल राहुल थे।

आईपीएल अन्य सवाल जवाब

2023 में पंजाब का कप्तान कौन रहेगा?

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स टीम कप्तान शिखर धवन हैं, इससे पहले 2022 में पंजाब की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल थे और आईपीएल 2021 में टीम के कप्तान केएल राहुल थे।

गुजरात का कप्तान कौन है?

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या के पास है, जिन्हें अहमदाबाद की टीम ने आईपीएल 2022 की ऑक्शन से पहले ही खरीद लिया था। इन्हे गुजरात टाइटन्स की टीम ने 15 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 का ख़िताब गुजरात टीम को जीता चुके हैं।

आईपीएल में पंजाब टीम का कप्तान कौन है?

पंजाब के कप्तान कौन है- आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स टीम कप्तान शिखर धवन हैं, इससे पहले 2022 में पंजाब की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल थे और आईपीएल 2021 में टीम के कप्तान केएल राहुल थे।

पंजाब के कप्तान कौन है 2023 – Punjab Ka Captain Kaun Hai 2023

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment