आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 2021

आईपीएल 2021, 15 अक्टूबर 2021 को खत्म हो चूका है और इसका फाइनल मैच चेन्नई की टीम ने कोलकत्ता से जीता। आईपीएल के इस 14वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप और 10 लाख रूपये मिले। नीचे आपको आईपीएल 2021 में टॉप 15 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट दिखाई जा रही है, जिसके बाद आप जान सकते हैं की आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं।

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं

संख्याखिलाड़ी का नाममैचरन
1.ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)16635
2.फॉफ दू प्लेसिस (CSK)16633
3.केएल राहुल (PBKS)13626
4.शिखर धवन (DC)16587
5.ग्लेंन मैक्सवेल (RCB)15513
6.संजू सेमसन (RR)14484
7.पृथ्वी शॉ (DC)15479
8.शुभमन गिल (KKR)17478
9.मयंक अग्रवाल (PBKS)12441
10.ऋषभ पंत (DC)16419
11.देवदत्त पडिकल (RCB)14411
12.विराट कोहली (RCB)15405
13.राहुल त्रिपाठी (KKR)17397
14.नितीश राणा (KKR)17383
15.रोहित शर्मा (MI)13381
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन

यह भी पढ़े-

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं– अगर हम आईपीएल 2020 की बात करें तो साल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के केएल राहुल के नाम था। इन्होने पिछले आईपीएल में 14 मैचों में 14 इनिंग खेली थी, जिसमे 129 के स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाये थे और इनका सबसे ज्यादा स्कोर 132 रन था। अपने 670 रन में राहुल ने कुल 58 चौक्के और 23 छक्के बनाये थे।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment