आईपीएल 2022 खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट

बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 20 जनवरी 2022 तक का समय दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने 22 जनवरी को अपने एक ऑफिसियल स्टेटमेंट में २०२२ आईपीएल नीलामी लिस्ट की जानकारी दी। तो चलिए जानते हैं आईपीएल की नीलामी में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के बारे में, जिनकी डिटेल्ड जानकारी आप नीचे आईपीएल 2022 नीलामी लिस्ट में देख सकते हैं- IPL 2022 Nilami List in Hindi

आईपीएल 2022 नीलामी लिस्ट – आईपीएल नीलामी 2022 List

आईपीएल 2022 के लिए, 22 जनवरी को बीसीसीआई की तरफ से दिए गए ऑफिसियल स्टेटमेंट में 20 जनवरी को आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन खत्म हो चूका है। जिसमे कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं, इन 1214 खिलाड़ियों में 896 इंडियन खिलाड़ी हैं और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं।

आईपीएल की नीलामी इस बार दो दिन के लिए आयोजित होगी, जिसमे कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा 1214 खिलाड़ियों में कुल 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट्स खिलाड़ी हैं।

  • कैप्ड इंडियन प्लेयर्स- 61
  • कैप्ड इंटरनेशनल प्लेयर्स- 209
  • एसोसिएट्स प्लेयर्स- 41
  • अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स, जो पिछले आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं- 143
  • अनकैप्ड इंटरनेशनल प्लेयर्स, जो पिछले आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं- 6
  • अनकैप्ड इंडियंस- 692 प्लेयर्स
  • अनकैप्ड इंटरनेशनल- 62 प्लेयर्स

यह भी पढ़े

318 विदेशी खिलाड़ियों का देश के हिसाब से ब्रेकडाउन कुछ इस प्रकार हैं-

  • अफगानिस्तान- 20
  • ऑस्ट्रेलिया- 59
  • बांग्लादेश- 09
  • इंग्लैंड- 30
  • आयरलैंड- 03
  • न्यूज़ीलैंड- 29
  • साउथ अफ्रीका- 48
  • श्रीलंका- 36
  • वेस्ट इंडीज- 41
  • ज़िम्बावे- 02
  • भूटान- 01
  • नामीबिया- 05
  • नेपाल-15
  • नीदरलॅंड्स- 01
  • ओमान- 03
  • स्कॉटलैंड- 01
  • यूऐई- 01
  • यूएसऐ- 14

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment