चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2021

Chennai Super Kings 2021 Ke Baare Me- चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की एक ऐसी टीम है, जिसे उसके फैंस से सबसे ज्यादा प्यार मिलता है और मिले भी क्यों नहीं, इसके कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी जो है। आईपीएल 2021 की 8 टीमों की लिस्ट में चेन्नई की टीम का भी नाम है। इससे पहले साल 2016 और 2017 के आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के कारण चेन्नई की टीम आईपीएल नहीं खेल पायी थी, इसके बाद 2018 से टीम ने फिर से वापसी की और अब 2021 आईपीएल (IPL 2021) के लिए टीम तैयार है।

यहाँ से देखें show

चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2021 के बारे में पूरी जानकारी – Chennai Super Kings 2021 Ke Baare Me Puri jankari

भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तानों में से एक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2020 बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा और 2020 में इनके चाहने वालो को नाराज़गी झेलनी पड़ी। लेकिन इससे पहले, धोनी अपनी टीम को 3 बार चैंपियन बना चुके है, जिसमे आईपीएल 2018, आईपीएल 2011 और आईपीएल 2010 का सीजन शामिल है।

इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 के लिए, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में दी हुई जानकारी यदि आपको अच्छी लगती है तो हमे कमेंट करके भी आप बता सकते है और यदि इसके अलावा आपको चेन्नई की टीम से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे बता सकते है। 

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी लिस्ट 2021 – Chennai Super Kings Khilari List 2021

चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2021 प्लेयर्स लिस्ट- आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कुल 25 खिलाड़ी है, जिसमे 6 बल्लेबाज, 6 ऑल रॉउंडर, 3 विकेट कीपर और 9 गेंदबाज शामिल है, इन खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

संख्या (S. No.)चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.फाफ डु प्लेसिसबल्लेबाज
2.ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज
3.अम्बाती रायडूबल्लेबाज
4.सुरेश रैनाबल्लेबाज
5.चेतेश्वर पुजाराबल्लेबाज
6.हरी निशांतबल्लेबाज
7.ड्वेन ब्रावोऑल रॉउंडर
8.मोईन अलीऑल रॉउंडर
9.भगत वर्माऑल रॉउंडर
10कृष्णप्पा गौतमऑल रॉउंडर
11.मिचेल सेनेटरऑल रॉउंडर
12.रविंद्र जडेजाऑल रॉउंडर
13.सैम करनऑल रॉउंडर
14.रोबिन उथप्पाविकेट कीपर
15.एन जगदीशनविकेट कीपर
16.एम एस धोनीविकेट कीपर
17.दीपक चहरगेंदबाज
18.हरिशंकर रेड्डीगेंदबाज
19.इमरान ताहिरगेंदबाज
20.जोश हेज़लवुडगेंदबाज
21.कर्ण शर्मागेंदबाज
22.केएम आशिफगेंदबाज
23.लुंगी नागिड़ीगेंदबाज
24.रविश्रीनिवासन साई किशोरगेंदबाज
25.शार्दुल ठाकुरगेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2021 के बारे में पूरी जानकारी – Chennai Super Kings 2021 Ke Baare Me Puri jankari

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब है – IPL 2021 mein Chennai Super Kings Ka Match Kab Hai

चेन्नई सुपर किंग्स मैच लिस्ट आईपीएल 2021- आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इस हिसाब से क्वालीफ़ायर मैचों में चेन्नई की टीम कुल 14 मैच खेलने है, जिनकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है-

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
30.रविवार19 सितम्बर7:30 PMदुबई चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
35.शुक्रवार24 सितम्बर3:30 PMशारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्स
38.रविवार26 सितम्बर3:30 PMअबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्सकोलकत्ता नाइट राइडर्स
44.गुरुवार30 सितम्बर7:30 PMशारजाहसनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्स
47.शनिवार2 अक्टूबर7:30 PMशारजाहराजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
50.सोमवार4 अक्टूबर7:30 PMदुबईदिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्स
53.गुरुवार 7 अक्टूबर 3:30 PMदुबई चेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्स
www.iplhindime.in

चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कितने बजे चालू होगा – Chennai Super Kings Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga

आईपीएल 2021, भारत में कोरोनावायरस के कारण 2 मई को कुछ समय के लिए रोके जाने के बाद यह 19 सितम्बर से दुबारा शुरू होगा, जिसमे कुल बचे हुए 31 मैच खेले जायेंगे। अगर अब बचे हुए मैचों के समय की बात करें तो, जिस दिन एक मैच होगा उस दिन का मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन दोपहर का मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स के मैच किस चैनल पर आएंगे – Chennai Super Kings 2021 Ke Match Kis Channel Par Aayenge

चेन्नई सुपर किंग्स मैच लाइव स्ट्रीमिंग – चेन्नई सुपर किंग्स के मैच आप टीवी, मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है, इसमें टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 और इंग्लिश में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखना होगा। इसके अलावा अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप या फिर हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। लैपटॉप और कंप्यूटर पर मैच को देखने के लिए आप हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है?

    चेन्नई सुपर किंग्स की कंपनी का नाम Chennai Super Kings Cricket Ltd. है, यही कंपनी चेन्नई की आईपीएल टीम की मालिक है और 2014 में इस कंपनी को बनाया गया था।

  2. चेन्नई सुपर किंग्स का कोच कौन है?

    चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कोच न्यूज़ीलैण्ड के स्टेफन फ्लेमिंग है, जो बहुत समय से टीम के साथ जुड़े हुए है और टीम को कोच कर रहे है।

  3. चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड कौन सा है?

    आईपीएल की टीम चेन्नई का होम ग्राउंड MA Chidambaram Stadium है, जो चेन्नई में ही स्थित है और इसमें लगभग 50,000 लोग एक साथ बैठ सकते है।

  4. चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान कौन है?

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी है, जो अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के बदौलत चेन्नई को 3 बार आईपीएल भी जीता चुके है।

  5. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल कब जीता था?

    चेन्नई की टीम अभी तक 3 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है।  चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले आईपीएल 2010 में जीता था फिर उसके बाद टीम ने 2011 और 2018 में भी आईपीएल जीता।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment