IPL 2020 ka Points Table- Ranking and Rules

IPL 2020 ka Points Table
IPL 2020 ka Points Table

IPL 2020 ka Points Table- आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितम्बर को हो गयी थी और अब इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला गया। ड्रीम 11 आईपीएल 2020 में कुल 56 मैच खेले गए और 4 मैच प्लेऑफ व फाइनल के खेले गए। जैसा की आप सभी को पता है की सभी मैच पुरे हो चुके है और आईपीएल 2020 की विनर मुंबई इंडियंस की टीम रही। कोरोना के चलते इस बार के आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया और सभी मैच वही के मैदानों में खेले गए। चलिए अब जानते है आईपीएल 2020 को पूरा होने के बाद फाइनल पॉइंट्स टेबल क्या रहा – IPL 2020 ka Points Table

IPL 2020 ka Points Table

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.मुंबई इंडियंस – MI (विजेता)149518+1.107
2.दिल्ली कैपिटल्स – DC148616 -0.109
3.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH147714+0.608
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCB147714 -0.172
5.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR147714 -0.214
6.पंजाब किंग्स – PK1468 14 -0.162
7.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK1468 14 -0.455
8.राजस्थान रॉयल्स – RR1468 14 -0.569

Source

 यह भी पढ़े- IPL 2021: यहाँ जाने इस आईपीएल में कौन किस स्थान पर है!

IPL Points Table 2020- Details and Rules

⚠️ आईपीएल 2020 में फाइनल और प्लेऑफ के मैचों के लिए टीमों का चयन कुछ इस प्रकार हुआ था- 

👉 हर बार की तरह मैच जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स दिए गए।

👉 अगर मैच का रिजल्ट किसी वजह से नहीं आता तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिया जाता। 

👉 मैच अगर ड्रॉ होता है तो सुपर ओवर से मैच का निर्णय लिया जाता। 

यह भी पढ़े- आईपीएल 2021 का अपडेटेड पॉइंट्स तबेल यहाँ देखें

👉 आखिरी में, जो ऊपर की चार टीमें थी, उन्होंने “Knock Out” मुकाबला खेला।

👉 ऊपर की दो टीमों ने Play-off के मैच खेले और जो विजेता था वो सीधा आईपीएल 2020 के फाइनल में गया। 

👉 जो टीम आईपीएल 2020 के पॉइंट्स टेबल में (IPL 2020 ka Points Table) 3rd और 4th नंबर पर पर थी, वो टीम Eliminator 1 के लिए खेली और विजेता टीम Play-off में हारने वाली टीम (Eliminiator 2) से खेली।

👉 Eliminator 2 में जीतने वाली टीम फाइनल में सबसे पहले जीत चुकी टीम से खेली थी।

फाइनल में दिल्ली और मुंबई की टीम का मैच हुआ, जिसे मुंबई ने जीता।

Disclaimer- ऊपर दी गयी सभी जानकारी आईपीएल की Official Website से ली गयी है। 

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment