आईपीएल 2021 का स्पॉन्सर

आईपीएल के टाइटल और अन्य चीज़ो को स्पोंसर करने के लिए एक स्पॉनसर होता है, जिसे हम टाइटल स्पॉनसर कहते है। साल 2020 में काफी विवादों के बाद चीन की कंपनी वीवो को स्पोंसरशिप से हटा दिया गया और 2020 में ड्रीम 11 को टाइटल स्पोंसर बनाया गया। अब सवाल ये है की, आईपीएल 2021 के लिए टाइटल स्पॉनसर कौन है। चलिए इस पोस्ट में हम जानते है की आईपीएल 2021 का स्पॉनसर कौन है – IPL 2021 Ka Sponsor Koun Hai

आईपीएल 2021 का स्पॉनसर कौन है – IPL 2021 Ka Sponsor Koun Hai

जैसा की हमने आपको बताया की साल 2020 में भारत और चीन के बीच आई जंग के बाद से वीवो को आईपीएल के 2020 टाइटल स्पॉनसर के नाम से अलग कर दिया गया था। अब इसके बाद टाइटल स्पॉनसर 2020 के नाम के लिए बोली लगायी गयी, जिसमे ड्रीम11 ने टाइटल स्पॉनसरशिप (2020 IPL Title Sponsor Dream11) हासिल करने के लिए 222 करोड़ रूपये की बोली लगाकर इस रेस में मौजूद बाकि कंपनियों को पीछे पछाड़ा।

लेकिन यह टाइटल स्पॉनसरशिप केवल ड्रीम11 के पास दिसंबर 2020 तक ही थी, अब आईपीएल 2021 के लिए या तो कोई नयी कंपनी स्पोंसर है, या ड्रीम11, या फिर वीवो एक बार फिर से स्पोंसर होगा।

IPL 2021 Ka Sponsor Koun Hai- आईपीएल 2021 के चाइनीज़ कंपनी वीवो को एक बार फिर से स्पोंसर बनाया गया है, साल 2021 की स्पोंसरशिप के लिए वीवो कंपनी भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को 440 करोड़ रूपये का भुगतान करेगी। अब एक बार फिर से आईपीएल के नाम के आगे वीवो जुड़ जायेगा और 2021 में नाम होगा वीवो आईपीएल 2021।

अब जानते है की अगर ड्रीम11 ही 2021 का टाइटल स्पॉनसर बनता है तो उसे कितने पैसे देने होंगे स्पॉनसर बनने के लिए।

आईपीएल 2021 के लिए कितनी रकम दी जाएगी- IPL 2021 Sponsorship Amount

जैसा की हमने आपको बताया की 2020 की टाइटल स्पॉनसरशिप के लिए ड्रीम11 ने 222 करोड़ रूपये की बोली लगायी थी, जो दिसंबर 2020 तक के लिए ही थी, अब यदि ड्रीम 11 ही 2021 का तितल स्पोंसर होता तो वो बीसीसीआई को 240 करोड़ रूपये देता, लेकिन अब वीवो इसका स्पोंसर बन गया है, जिसके लिए वो बीसीसीआई को 440 करोड़ रूपये का भुगतान करेगी।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment