आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

9 अप्रैल को आईपीएल की शुरुआत के बाद कोरोना के चलते 4 मई को हुई बीसीसीआई की अहम बैठक में, आईपीएल 2021 को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। 2 मई तक आईपीएल के कुल 29 मैच खेलें जा चुके हैं और अब बचे हुए मैच 19 सितम्बर से खेले जायेंगे, जिसमे 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल खेला जायेगा।

आईपीएल 2021 में कुल 8 टीमें खले रही है, जिसमे से इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम (IPL 2021 Mein RCB Ki Team) के खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे।

आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम – IPL 2021 Mein RCB Ki Team

आईपीएल को जीतना, कप्तान कोहली की टीम के लिए अभी तक एक सपने जैसा ही है। अभी तक आईपीएल के कुल 13 सीजन हो चुके है, लेकिन विराट कोहली अपनी टीम को एक भी विनिंग ट्रॉफी नहीं दिला सके है। हालाँकि बैंगलोर की टीम आईपीएल 2009, 2011 और 2016 में रनर-अप रह चुकी है।

अब अगर हम आईपीएल 2021 की बात करे तो 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल की ऑक्शन के बाद से कुछ नए खिलाड़ी टीम में जोड़े गए है और इससे पहले कुछ निकल दिए गए थे। इन सबके बाद अब हम आपको आईपीएल 2021 की अपडेटेड टीम इस पोस्ट में दिखाने वाले है, जो कुछ इस प्रकार है।

RCB Ki Team- आईपीएल 2021 के लिए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18 फरवरी की ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है – 

काइल जैमीसन (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़), डैन क्रिश्चियन (4.8 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), रजत पाटीदार (20 लाख), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख), केएस भारत (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी – Royal Challengers Bangalore Players List 2021

संख्यारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ीभूमिका
1.देवदत्त पडिकलबल्लेबाज
2.विराट कोहलीबल्लेबाज
3.सचिन बेबीबल्लेबाज
4.रजत पाटीदारबल्लेबाज
5.सुयश प्रभुदेसाईबल्लेबाज
6.ग्लेंन मैक्सवेलऑल रॉउंडर
7.पवन देशपांडेयऑल रॉउंडर
8.वाशिंगटन सुन्दरऑल रॉउंडर
9.डेनियल क्रिस्टनऑल रॉउंडर
10शाहबाज़ अहमदऑल रॉउंडर
11.डेनियल सेम्सऑल रॉउंडर
12.फिन एलिनविकेट कीपर
13.एबी डी विलियर्सविकेट कीपर
14.श्रीकर भारतविकेट कीपर
15.मोहम्मद अज़रुद्दीनविकेट कीपर
16.हर्षल पटेलगेंदबाज
17.काइल जैमीसनगेंदबाज
18.एडम ज़म्पा (Out)गेंदबाज
19.केन रिचर्डसनगेंदबाज
20.मोहम्मद सिराजगेंदबाज
21.नवदीप सैनीगेंदबाज
22.युजवेंद्र चहलगेंदबाज
आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम – IPL 2021 Mein RCB Ki Team

IPL 2021: अब कब होगा बैंगलोर की टीम का अगला मैच, यहाँ जाने

कुछ अन्य सवाल – जवाब

  1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है?

    बैंगलोर की आईपीएल टीम की कंपनी का नाम Royal Challengers Sports Pvt. Ltd. है, जो इस कंपनी की मालिक है।

  2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोच कौन है?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच का नाम साइमन कैटिच है, जो इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके है और बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है।

  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड कौन सा है?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड ऍम चिन्नास्वामी स्टेडियम है, यहाँ मैदान बेंगलुरू में ही स्थित है और 40000 दर्शक इसमें एक साथ मैच देख सकते है।

  4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान कौन है?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली है, जो बहुत लम्बे समय से टीम के साथ खेल रहे है, लेकिन विराट कोहली अभी तक बैंगलोर की टीम को एक भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता पाए है।

  5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल कब जीता था?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकी टीम अभी तक एक भी आईपीएल नही जीती है, लेकिन हम उम्मीद करते है की इस टीम के कप्तान विराट कोहली जल्द ही टीम को आईपीएल का ख़िताब दिलवाएंगे।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment