साल 2020, दिसंबर में बीसीसीआई की एक बैठक हुई थी, जिसमे ये फैसा लिया गया था की आईपीएल में अब 10 टीमें खेल सकती है, जिसके तहत अब 2 नई टीमों को आईपीएल में जोड़ा जायेगा। चलिए जानते है कौन सी होंगी आईपीएल की नयी टीमें (IPL 2021 New Team News in Hindi) और कब से खेलेंगी ये आईपीएल में।
आईपीएल 2021 में नयी टीमें कौन सी है – IPL 2021 New Team News in Hindi
25 दिसंबर 2020 को हुई बीसीसीआई की बैठक में ये निर्णय लिया गया था की आईपीएल में अब 10 टीम खेलेंगी। लेकिन इसी के साथ ये भी साफ़ कर दिया गया था की ये 2 नई टीमें आईपीएल 2021 से नहीं खेलेंगी और आईपीएल 2022 से इन्हे जोड़ा जायेगा।
IPL 2021 New Team News in Hindi- आईपीएल 2021 में नई टीमों को इसलिए नहीं जोड़ा गया था की इस आईपीएल के आयोजन में टाइम बहुत कम बचा था और इतनी जल्दी ये संभव नहीं है की आईपीएल 2021 को 2 नई टीमों के साथ खिलाया जाये।
यह भी पढ़े- तो क्या 11 अप्रैल से शुरू हो सकता है आईपीएल 2021, यहाँ जाने पूरी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2021 के लिए इन नई टीमों की रेस में अहमदाबाद, कानपुर, लखनऊ और पुणे की टीम शामिल है और इन चारो में से किन्ही 2 को आईपीएल 2022 में जगह मिल सकती है।
खबर यह भी है की अहमदाबाद की टीम के लिए संभावना ज्यादा है और बची हुई तीन टीमों में से कोई एक शामिल होगी। इन्हे खरीदने के लिए अडानी ग्रुप और संजीव गोयका की RPSG ग्रुप टीम खरीदने के लिए सबसे आगे है।
यहाँ देखे आईपीएल 2021 के लिए सभी टीमों की पूरी जानकारी
वैसे तो आईपीएल में कुल 8 टीमें खेलती है, लेकिन अगर IPL 2022 से दो टीमों को ओर मौका मिलता है तो आईपीएल के आने वाले सीजन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।
Leave a Comment