आईपीएल 2022 में खेलने वाली टीमें

आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला गया था, जिसे चेन्नई की टीम ने जीता और अब 2021 के बाद शुरुआत होगी आईपीएल के 15वें सीजन आईपीएल 2022 की, जिसके लिए आईपीएल की 2 नयी टीमों का ऐलान हो चूका है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आईपीएल २०२२ में कितनी टीम खेलेंगी – IPL 2022 Mein Kitni Team Khelegi

आईपीएल 2022 में कितनी टीम खेलेंगी – IPL 2022 Mein Kitni Team Khelegi

24 दिसंबर 2020 को हुई बीसीसीआई की सालाना बैठक में, ये फैसला हुआ था की आईपीएल 2021 में कुल 8 और आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें खेलेंगी और अब 25 अक्टूबर 2021 को बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए 2 नयी टीमों का ऐलान कर दिया है, जिस हिसाब से आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें खेलेंगी।

आईपीएल २०२२ की नयी टीम कौन सी हैं- आईपीएल में अब दो नयी टीम्स खेलेंगी, जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का नाम शामिल है। लखनऊ की टीम को आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ की बिड (Bid) में ख़रीदा और अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल पार्टनर ने 5625 करोड़ रूपये में ख़रीदा है।

आईपीएल 2022 में कितनी टीम होंगी – IPL 2022 Mein Kitni Team khelegi

IPL 2022 Mein Kitni Team Khelegi- आईपीएल में अब कुल मिलाकर 10 टीम्स खेलेंगी, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ और अहमदाबाद का नाम शामिल है।

आईपीएल के कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. आई पी एल 2022 में कितने मैच होंगे

    आईपीएल 2022 में कुल 72 मैच खेले जायेंगे, जिनकी शुरुआत अप्रैल में होगी और जून के महीने तक ये सभी मैच खेले जायेंगे।

  2. आई पी एल 2022 कब शुरू होगा

    आईपीएल 2022 अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है, जिसमे कुल 10 टीमों द्वारा 72 मैच खेले जायेंगे। अगर भारत में कोरोना का साया नहीं हुआ तो आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही किया जायेगा।

  3. आई पी एल 2022 में दो नई टीम कौन सी हैं?

    आईपीएल की नयी टीमों में आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम को 7090 करोड़ की बिड में ख़रीदा है और अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल पार्टनर ने 5625 करोड़ रूपये में ख़रीदा है।

  4. 2022 के बाद आईपीएल में कितनी टीम खेलेंगी?

    आईपीएल 2022 के बाद भी आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलेंगी। जिसमे दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद का नाम शामिल है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment