इंडियन प्रीमियर लीग Ka Baap Kaun Hai

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं। इसमें एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच होम स्टेडियम में और 7 मैच दूसरी टीम के स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देनें वाले हैं की आईपीएल का बाप कौन है 2023 – IPL Ka Baap Kaun Hai 2023

आईपीएल का बाप कौन है 2023 – IPL Ka Baap Kaun Hai 2023

आईपीएल के शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा। इसके बाद कुल 4 प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे, जिसमें सबसे आखिरी में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को रविवार के दिन खेला जायेगा।

इंडियन प्रीमियर लीग भारत की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग हैं, जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी और 2022 तक 15 साल पुरे हो चुके हैं। अब आईपीएल 2023 चल रहा हैं। अगर आप जानना चाहते है की आईपीएल का बाप कौन है तो हम आपको इसकी जानकारी आईपीएल की टीमों के हिसाब से देंगे, जो टीम अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल जीती हैं वही आईपीएल का बाप साबित होगी।

आईपीएल में कुल 10 टीमें खेल रही हैं। इन 10 टीमों में राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, लखनऊ सुपर जायंट्स, और पंजाब किंग्स टीम्स हैं। नीचे आप आईपीएल 2008 से लेकर 20212तक आईपीएल का वाली टीमों की लिस्ट देख सकते है और जान सकते है की किस टीम ने किस आईपीएल का ख़िताब जीता हैं और अभी तक कौन सी टीम कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी हैं।

विवरणआईपीएल कौन कितनी बार जीता है
मुंबई इंडियंस (बाप ऑफ आईपीएल)5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
चेन्नई सुपर किंग्स4 (2010, 2011, 2018, 2021)
कोलकत्ता नाइट राइडर्स2 (2012, 2014)
सनराइज़र्स हैदराबाद1 (2016)
राजस्थान रॉयल्स1 (2008)
डेक्कन चार्जेज1 (2009)
गुजरात टाइटन्स1 (2022)
आईपीएल का बाप कौन है- IPL का बाप कौन है

IPL Ka Baap Kaun Hai- ऊपर दी हुई लिस्ट देखने के बाद कह सकते है की आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस की टीम हैं, जो अभी तक 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी हैं।

आईपीएल 2023 अन्य सवाल जवाब

Mumbai Indians Ka Baap Kaun Hai?

MI Ka Baap Kaun Hai- मुंबई इंडियंस का बाप हम उनके कप्तान रोहित शर्मा को कह सकते है, जो अभी तक 5 बार मुंबई को आईपीएल का चैंपियन बना चुके हैं।

CSK ka baap kaun Hai?

सीएसके का बाप कौन है- सीएसके का बाप हम 2022 तक चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कह सकते है, जो अभी तक 4 बार चेन्नई को आईपीएल का चैंपियन बना चुके हैं।

आईपीएल की खोज किसने की थी?

आईपीएल की खोज ललित मोदी ने की थी, जो शुरू में बीसीसीआई के सदस्य थे, लेकिन अब वो बीसीसीआई के सदस्य नहीं हैं।

आईपीएल किसके दिमाग का बच्चा है?

आईपीएल की खोज ललित मोदी ने की थी, जो शुरू में बीसीसीआई के सदस्य थे, इस हिसाब से हम कह सकते हैं की आईपीएल ललित मोदी के दिमाग का बच्चा हैं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment