आईपीएल को लाइव कैसे देखें

आईपीएल के इस 14 वें सीजन में भी कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इन सभी मैचों को देखने के लिए आपको ये जानना जरुरी है की आईपीएल का मैच किस चैनल पर आएगा 2021 – IPL Ka Match Kis Channel Par Aayega.

9 अप्रैल को आईपीएल की शुरुआत के बाद कोरोना के चलते 4 मई को हुई बीसीसीआई की अहम बैठक में, आईपीएल 2021 को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। 2 मई तक आईपीएल के कुल 29 मैच खेलें जा चुके थे, अब आगे के मैचों के लिए बीसीसीआई ने 25 जुलाई को नया शेड्यूल जारी किया, जिसके हिसाब से आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर, रविवार से चालू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जायेगा।

आईपीएल मैच चैनल – IPL Match Channel

साल 2020 के आईपीएल में आईपीएल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार पर दिखाया गया था। अब आईपीएल के 14वें सीजन में भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एक बार फिर तैयार है, जिसमे खास बात यह है की इस बार आप स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 8 भाषाओं में देख सकते है।

आईपीएल 2021 किन-किन भाषाओं में आएगा- इन 8 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा शामिल है। खबरों के अनुसार आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण अलग अलग भाषाओं में 24 से 25 चैनलों पर होगा।

आईपीएल का मैच किस चैनल पर आएगा – IPL Ka Match Kis Channel Par Aayega

2021 का आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा- आईपीएल 2021 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएंगे। अगर आप आईपीएल 2021 की कमेंट्री टीवी पर हिंदी में सुनना चाहते है तो आप आईपीएल को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर हिंदी भाषा में देख सकते है और अंग्रेजी भाषा में देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल देख सकते है। इसके अलावा आप आईपीएल 2021 को डिज्नी हॉटस्टार के ऐप या वेबसाइट पर हिंदी व अंग्रेजी भाषा में भी देख सकते है।

IPL 2021 Kis Channel Par Aayega Live- इसके अलावा यदि आप आईपीएल 2021 को हिंदी, अंग्रेजी भाषा के अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषाओं में से किसी पर भी देखना चाहते है तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के रीज़नल चैनल पर देख सकते है, जिसमे स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स बंग्ला इत्यादि शामिल है।

आईपीएल किस चैनल पर आएगा 2021 – IPL Kis Channel Par Aayega 2021

IPL Ka Match Kis Channel Par Aayega 2021– आईपीएल 2021 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत सहित भारत के साथी देशों श्रीलंका, बंग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल में भी दिखाया जायेगा। स्टार इंडिया के पास आईपीएल दिखाने के राइट्स साल 2018 से लेकर साल 2022 तक हैं, जिसके लिए स्टार इंडिया ने 16437 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च की है। इन देशों के अलावा आप अगर किसी और देश से आईपीएल को लाइव देखना चाहते है तो आप नीचे दी गयी लिस्ट देख सकते है, जो कुछ इस प्रकार है-

देश आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा
भारतस्टार स्पोर्ट्स
बांग्लादेशचैनल 9
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
श्रीलंकास्टार क्रिकेट
पाकिस्तानजिओ सुपर
इंग्लैंड और आयरलैंडस्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क
कनाडा और अमेरिकाविलो टीवी और ईएसपीएन
यूऐई और हांगकांगबेलिन स्पोर्ट्स
सिंगापूरएलेवेन स्पोर्ट्स और स्टार हब
IPL Ka Match Kis Channel Par Aayega 2021
IPL Ka Match Kis Channel Par Aayega

आईपीएल 2021 से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. आईपीएल 2021 किस चैनल पर आएगा?

    आईपीएल मैच कौन से चैनल पर आएगा– भारत में आईपीएल 2021 को देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर अंग्रेजी में देख सकते है, इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 6 अन्य भाषाओं में भी आएगा, जिसे आप स्पोर्ट्स नेटवर्क के रीजनल चैनल पर भी देख सकते है।

  2. आज का आईपीएल मैच कितने बजे से चालू होगा?

    आज का आईपीएल मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 पर चालू होगा और अगर आज एक दिन में दो मैच हैं तो दोपहर का मैच 3 बजकर 30 मिनट और शाम का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment