आईपीएल 2022 से दो नयी टीमों का ऐलान हो चूका है, जिसमे एक नाम है लखनऊ की टीम का और दूसरा नाम है अहमदाबाद की टीम का। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा की इन टीमों का नाम क्या है, तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की लखनऊ आईपीएल टीम का नाम क्या है – Lucknow IPL Team Ka Name Kya Hai
लखनऊ आईपीएल टीम का नाम क्या है – Lucknow IPL Team Ka Name Kya Hai
आईपीएल के 15वें सीजन में अहमदाबाद की टीम के साथ साथ अब उत्तर प्रदेश से लखनऊ की टीम का नाम शामिल हो गया है, जिसे बहुत बड़े बिज़नेसमैन संजीव गोयनका ने के आरपीजीएस ग्रुप ने 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। जिसके बाद से टीम बननी भी चालू हो गयी है।
IPL Mein Lucknow Team Ka Naam Kya Hai- इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने वाली लखनऊ टीम के नाम का ऐलान 24 जनवरी 2022 को हो चूका है। सोमवार को लखनऊ की आईपीएल टीम ने इसका ऐलान अपने ट्विटर हेंडल से किया और लखनऊ अब आईपीएल में “लखनऊ सुपरजायंट्स” के नाम से जानी जायेगी।
लखनऊ अहमदाबाद के साथ अब आईपीएल में कुल मिलाकर 10 टीमें खेलेंगी, जिसमे लखनऊ की टीम ने अभी तक अपना नाम तो डिक्लेअर नहीं किया हैं, लेकिन टीम में कुछ लोगों का ऐलान कर दिया है, जिसमे सबसे पहले लखनऊ टीम के कोच का ऐलान कर दिया है, जो एंडी फ्लावर हैं और इसके बाद गौतम गंभीर को टीम का मेंटर चुना गया है।
इससे पहले नए साल पर लखनऊ की टीम ने देश के लोगो से अपील की है की वो आईपीएल के लिए लखनऊ की टीम का नाम अपनी तरफ से बताये और जो नाम उन्हें सबसे अच्छा लगेगा, वो नाम लखनऊ की टीम का आईपीएल में होगा। इसके लिए बहुत से लोगो ने लखनऊ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपनी राय दी भी थी।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।