2021 mein IPL kab Shuru Hoga – तो इस दिन से शुरू हो सकता है 2021 आईपीएल

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को सितम्बर में कराना पड़ा था और वो भी भारत में नहीं यूएई में आईपीएल 2020 का आयोजन हुआ था। अब आईपीएल के 14वें सीजन के लिए ये बात तो पक्की है की यह सीजन बिलकुल होगा और अपने तय समय के अनुसार ही होगा। तो चलिए जानते है की 2021 में कब शुरू होगा (2021 mein IPL Kab Shuru Hoga) आईपीएल का अगला सीजन।
2021 में आईपीएल कब शुरू होगा- 2021 mein IPL Kab Shuru Hoga
IPL 2021- 8 मार्च 2021 को आईपीएल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमे साफ़ तौर पर बताया गया की आईपीएल 2021 की शुरुआत भारत के 6 शहरों में 9 अप्रैल से होगी और इसका फाइनल 30 मई तक खेला जायेगा।
हर बार की तरह इस बार के आईपीएल सीजन में भी कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। आईपीएल 2021 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।
यह भी पढ़े- यहाँ देखे आईपीएल 2021 की ऑक्शन में ख़रीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
देश के कुल 6 शहरों में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकत्ता और बेंगलुरु का नाम शामिल है। आईपीएल के कुल 56 प्लेऑफ मैचों में से चेन्नई, मुंबई, कोलकत्ता और बेंगलुरु में कुल 10 – 10 मैच व अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच खेले जायेंगे।

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।