आईपीएल 2022 ऑक्शन लाइव टेलीकास्ट

आईपीएल 2022 की शुरुआत अब जल्द ही होने वाली है, लेकिन इससे पहले वक्त होगा आईपीएल 2022 की ऑक्शन का, जो 12 और 13 फरवरी 2022 को इंडिया के शहर बेंगलुरु में ही आयोजित की जाएगी। इस पोस्ट में हम जानते है की आईपीएल ऑक्शन 2022 किस चैनल पर आयेगा – IPL Auction 2022 Kis Channel Par Aayega

आईपीएल ऑक्शन 2022 किस चैनल पर आयेगा – IPL Auction 2022 Kis Channel Par Aayega

आईपीएल २०२२ की ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने सबसे पहले 1214 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 1 फरवरी २०२२ को 590 खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है, जिसमें से 370 इंडियन खिलाड़ी हैं और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही इन 590 खिलाड़ियों में 228 कैप्ड खिलाड़ी, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी और 7 खिलाड़ी एसोसिएट्स देशो के हैं।

आईपीएल 2022 की ऑक्शन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 8 टीम पुरानी और 2 टीम नयी होंगी, इन दो नयी टीमों में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का नाम शामिल है। आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों को 90-90 करोड़ रूपये अलग अलग दिए गए थे, जिसमें से कुछ कुछ रकम सभी टीमें खर्च कर चुकी है।

IPL Auction 2022 Kis Channel Par Aayega– आईपीएल की ऑक्शन को दिखाने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं, जिसके हिसाब से आईपीएल की ऑक्शन स्टार स्पोर्ट्स चैनल और डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव दिखाई जाएगी। डिज्नी हॉटस्टार पर आईपीएल 2022 की ऑक्शन को देखने के लिए आपको हॉटस्टार की वेबसाइट पर या फिर मोबाइल ऐप पर देखना होगा, जिसके लिए आपको इसका सब्क्रिप्शन प्लान लेना होगा।

Indian Premier League 2022 Ka Auction Kis Channel Par Aayega

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment